दीपिका और रणवीर सिंह राजस्थान के रणथंबोर के करीब बने आलीशान होटल में नया साल मनाने पहुंचे हैं. उनके साथ आलिया भट्ट भी आलीशान रिजॉर्ट में कपूर परिवार संग रुकी हैं. इन लग्जरी होटल देखने में जितने खूबसूरत हैं, उतना मोटा इनका खर्च है. जानिए यहां एक दिन गुजारने की कीमत.
अमन ए खास एक ऐसा होटल है जहां पर आप खुद को प्रकृति के करीब भी पाते हैं और हर उस जानवर को भी देख पाते हैं जिन्हें शायद वैसे कभी भी ना देखा जा सके.