
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के संसद भंग करने के कदम को चीन की चिंता बढ़ाने वाला कहा जा रहा है. नेपाल की सत्ताधारी नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी पर चीन का अच्छा-खासा प्रभाव था और इसीलिए चीन नहीं चाहता कि पार्टी के भीतर फूट पड़े. साल 2018 में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की पार्टी ने मिलकर एकीकृत कम्युनिस्ट पार्टी बनाई थी. इसमें चीन की अहम भूमिका बताई गई थी.