
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के वाइस मिनिस्टर के नेतृत्व में एक चीनी प्रतिनिधिमंडल नेपाल पहुंचा है. इस प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के विघटन के प्रभाव को कम करना है ताकि नेपाल की राजनीति में चीनी दखल और प्रभाव बना रहे. चीन चाहता है कि कम्युनिस्ट पार्टी में स्थायी विभाजन न हो. इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए चीनी प्रतिनिधिमंडल नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचा है.
इस दौरान चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के वाइस मिनिस्टर गुओ येझोऊ ने नेपाली राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से मुलाकात की. नेपाल राष्ट्रपति के कार्यालय ने मीडिया को बताया कि इन प्रतिनिधियों ने दोनों देशों के बीच के वर्षों पुराने रिश्ते को मजबूत बनाने पर बात की है.