दिल्ली के रोहिणी इलाके के प्रेम नगर में एक शख्स हत्या करने के बाद लाश को स्कूटर पर लेकर घूमता रहा ! सड़कों के चक्कर लगाने के बाद लाश को रोहिणी के एक इलाके में खाली प्लॉट में जाकर फेंक दिया ! पुलिस ने सीसीटीवी की तस्वीर आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है ! (इनपुट-अरविंद ओझा)
पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम रवि है ! उसकी हत्या महज 77 हजार रुपयों के लेन-देन को लेकर की गई ! अंकित नाम के शख्स ने रवि के सर पर पहले हमला किया और उसके बाद रवि की गला घोंटकर हत्या कर दी !