देवघर :देवघर नगर निगम के वार्ड नंबर 24 में नाले के पानी बहने से महामारी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसे वहा रहने वाले में लोगों में महामारी फेलने का डर हो गया है। वही वार्ड नंबर 24 के निवासी राजीव शरण मिश्र ने बताया कि इस नाले के पानी के बहने से जहां चारों माह में दुर्गा पूजा की बेल भरनी माई की पूजा होती उस जगह नाली का पानी आने से हिंदू धर्म के आस्था पर चोट पहुंच रही है