तेजस्विनी क्लब हजर बस्ती में गणतंत्र दिवस मनाया गया |

धनबाद:-झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना के अंतर्गत तेजस्विनी कल्ब हाजरा बस्ती में गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी जी के तस्वीर पर दिप प्रज्वलित कर किया गया ।इसके पश्चात किशोरियो एंव युवतियो के द्वारा संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । कलस्टर कोडिनेटर मिथुन के द्वारा मंच संचालन करते हुए कहा गया कि 26 जनवरी का दिन भारतिय के इतिहास मे विशेष महत्व रखता है 26 जनवरी 1950 को ही भारतीय संविधान लागू किया गया था जिसके पश्चात हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस रूप मे मनाया जाता है। मोके पर युवा उत्प्रेरक – रुणा दत्ता पी एल लीडर गीता कुमारी, रूबेदा खातून, ममता कुमारी , जया कुमारी, ज्योति कुमारी आदि उपस्थित थी |