धनबाद :-कतरास केसलपुर कुमारजोरी पुल के नीचे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी |

कतरास! रामकनाली ओ पी क्षेत्र के केसलपुर कुमारजोरी पुल के नीचे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव पूरी तरह से गल चुकी है। और स्माइल करने लगी। घटना की सूचना रामकनाली ओपी थानां प्रभारी जुबेल गुड़िया,तेतुलमारी थाना के प्रभारी, कतरास थाना के प्रभारी रास बिहारी लाल अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश करने में लगी है। वही कतरास इंस्पेक्टर भिखारी राम घटनास्थल र पहुचे। बताया जाता है कि 27 जनवरी से गायब ब्यक्ति रामपूजन नगर निवासी 45 वर्षीय मुकेश सिंह के रूप में हुई है मृतक की पहचान।परिजन जाता रहे है हत्या की आशंका।घटनास्थल पर बाघमारा सीओ राजेश कुमार पहुचकर मामले की छानबीन करने में लग गयी है। 28 जनवरी को कांड संख्या रामकनाली ओपी में अंकित किया गया था।मृतक अपने पीछे पत्नी,बेटा अंकित कुमार उम्र 22 वर्ष, बेटी माही कुमारी उम्र 16 वर्ष,भाई संदीप सिंह,पिता इन्द्रदेव प्रसाद सिंह को पीछे छोड़ गए है। घटना बताया जाता है कि रामकनाली और केशलपुर पुल जो दोनों बस्ती को जोड़ती है।लेकिन इस पुल में दोनों तरफ बैरिकेट नही होने से घटना घट रही है। इस पुल से तीन वर्ष पहले भी कई बार घटना घटी है।लोग इस पूल से नीचे गिर कर अपनी जान कई बार गवा चुके है। धारा 302 का मुकदमा अंकित किया गया है।