जन्मों जन्म का रिश्ता लगता है – संतोष शाह
भुली। अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर देशभर में एक उत्सव व उत्साह का दौर चल रहा और श्री राम को हृदय में रखने वाले भक्त मंदिर निर्माण को लेकर धन संग्रह भी कर रहे। भारतीय मजदूर संघ के गोविंदपुर प्रखंड सचिव संतोष शाह ने श्रीराम मंदिर निर्माण के धन संग्रह के दौरान कहा कि श्रीराम के लिए धन संग्रह करते हुए जन्मों जन्म का रिश्ता महसूस होता है। लोग अपनर सामर्थ्य से धन दे रहे। धनबाद प्रखंड सचिव डॉ बालेश्वर कुशवाहा ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर आम जनता में उत्साह उल्लास है। धन से भी ज्यादा समर्थन व समर्पण दिख रहा जो आने वाले समय मे सनातन धर्म रक्षार्थ कवच का काम करेगा।
श्री राम मंदिर निर्माण व तीर्थ क्षेत्र हेतु भुली में धन संग्रह किया गया।