अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण चल रहा है निधि समर्पण महा अभियान में आज कतरास केलूडीह निवासी बजरंग दल बिभाग संयोजक विकास बजरंगी जी के 3 साल का पुत्र विवान शौर्य ने अपना गुल्लक तोड़कर उसकी सारी राशि राम मंदिर निर्माण के लिए दान दिया आज उस बच्चा ने यह कहा कि अपना पूर्वज संघर्ष और सैकड़ों वर्ष के तपस्या के बाद हमें यह दिन देखने को मिल रहा है इसलिए मुझे अपना गुल्लक तोड़कर राशि देना मैं अपना सौभाग्य समझ रहा हूं और पूरा गुल्लक दान में दे दिया अभियान में सभी मत- पंथ के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है ! राम भक्त ह्रदय खोल कर समर्पण कर रहे हैं तथा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए दान दे रहे हैं साथ ही दुर्गा वाहिनी कतरास प्रखण्ड संयोजिका नेहा रवानी जी के मामा नंदलाल रवानी जी ने 5100 रु का किया समर्पण अभियान टोली के मुख रूप से उपस्थित विहिप उपाध्यक्ष उत्तम रवानी,बजरंग दल कतरास प्रखंड सह संयोजक तापस कुमार दे,आयुष कुमार आदि उपस्थित थे |
