धनबाद
कतरास:-रामराज मंदिर चिटाही धाम में आयोजित विष्णु महायज्ञ में रविवार को कई धार्मिक अनुष्ठान हुए.यज्ञाचार्य पंडित राजेंद्र पांडेय तथा वेदाचार्य रामचंद्र पांडेय की मंडली द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूरे विधि विधान से पंचांग पूजन, बेदी पूजन, मंडप प्रवेश, मंडप पूजन जैसे कई अनुष्ठान संपन्न किए गए. इस दौरान देवी-देवताओं का आह्वान कर उनकी पूजा की गई. मुख्य यजमान विधायक ढुलू महतो व उनकी पत्नी सावित्री देवी सहित उनके पांचों भाइयों ने सपत्नीक यज्ञ मंडप पर सुबह से लेकर शाम साढ़े तीन बजे तक बैठकर पूजा अर्चना की.इस दौरान एक साथ पंद्रह पंडितों के मंत्रोच्चारण से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा.श्रद्धालु भक्ति में विभोर हो गए.हजारों हजार की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने यज्ञमंडप की परिक्रमा की.भंडारे में लोग प्रसाद लेने के लिये तांता लगा रहा.
