Stock Market News Update: घरेलू शेयर बाजार में आज सोमवार (15 फरवरी) को शानदार उछाल देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं। सेंसेक्स ने आज पहली बार 52 हजार का रिकॉर्ड ब्रेक कर चुका है। वहीं निफ्टी भी 15300 के करीब है। ताजा अपडेट के मुताबित बीएसई सेंसेक्स 524.61 अंक चढ़कर फिलहाल में 52,068.91 अंक पर है। वहीं निफ्टी 138.80 अंक ऊपर, वर्तमान में 15,302.10 पर है।
आज के दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एचसीएल टेक, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई लाइफ और सन फार्मा के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं अडाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, एम एंड एम और डिविस लैब के शेयर लाल निशान पर खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
डालें, तो आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई। इनमें मीडिया, पीएसयू बैंक, रियल्टी, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, आईटी और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।
पिछले सप्ताह तेजी का सिलसिला जारी
शेयर बाजार में पिछले सप्ताह तेजी का सिलसिला जारी रहा। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 812.67 अंक यानी 1.60 प्रतिशत चढ़ गया। सेंसेक्स की शीर्ष दस में से सात कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 1,40,430.45 करोड़ रुपये बढ़ गया। इनमें से सबसे अधिक फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। लाभ में रहे प्रमुख शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, इंफोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस शामिल हैं। वहीं एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा में गिरावट रही।
शुक्रवार को बढ़त पर खुला था
बाजार पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 37.13 अंक (0.07 फीसदी) की तेजी के साथ 51,568.65 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 12 अंक यानी 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 15,185.30 के स्तर पर खुला था।
शुक्रवार को सपाट बंद हुआ था
बाजार शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद घरेलू शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 12.78 अंक (0.02 फीसदी) ऊपर 51544.30 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 10 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 15163.30 के स्तर पर बंद हुआ था।