CSBC Constable Admit Card 2020-21: बिहार कांस्टेबल लिखित परीक्षा के लिए केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) 25 फरवरी 2021 को एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in से ऑनलाइन ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार अपने हॉल टिकट वेबसाइट से ले सकते हैं।
टूलकिट मामला: निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैर जमानती वारंट, बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की याचिका
किसान आंदोलन गणतंत्र दिवस पर उग्र हो गया था। इस दौरान दिल्ली के लालकिले, आईटीओ समेत कई जगहों पर हिंसा हुई। घटना के बाद कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने इस आंदोलन का समर्थन किया। इसी बीच टूलकिट का मामला निकलकर सामने आया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक हिंसा में इसी टूलकिट का सबसे बड़ा रोल था। जिस वजह से इस मामले में गिरफ्तारियों का सिलसिला शुरू हो गया है। अब दिल्ली पुलिस ने मामले में दो आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।
दरअसल दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने 13 फरवरी को क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था। इसके बाद अब टूलकिट मामले में दो आरोपी निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। दोनों फरार चल रहे हैं। इस वारंट के बाद निकिता के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट में ट्रांजिट बेल के लिए याचिका दायर की है। जिस पर मंगलवार को सुनवाई होगी। सूत्रों के मुताबिक 11 फरवरी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने निकिता के घर छापेमारी भी की थी। शाम होने की वजह से स्पेशल सेल निकिता से पूछताछ नहीं कर पाई। इसके बाद से निकिता फरार है, जिस वजह से अब उसके खिलाफ वारंट जारी हुआ है।