लोयाबाद- लोयाबाद पुलिस ने मंगलवार की रात्री में गुप्त सूचना के आधार पर लोहा लदा पिकअप वाहन के साथ ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि लोयाबाद क्षेत्र से अवैध लोहा लगभग 7 टन पिकअप वाहन नंबर JH10AX1187 में लोडकर कर लेकर जा रहे थे कि तभी उसी समय किसी ने पुलिस को सूचना दिया। जिसमे त्वररित कारवाई करते हुए लोयाबाद पुलिस ने पीछा करते हुए नयामोड़ के पास से अवैध लाोहा पिकअप वाहन सहीत ड्राईवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया। वही लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू से पुछे जाने पर उन्होने बताया कि अभी इस पर जांच पड़ताल की जा रही है। जांचोपरांत के दौरान गलत पाया जायेगा तो सभी पर कानून कारवाई की जायेगी।
ज्ञात हो कि इन लोयाबाद थाना क्षेत्र में आस पास के क्षेत्र में अवैध लोहा का कारोबारी धड़डले किया जा रहा है जिसमे बीसीसीएल के बंद माइंस से लोहा काटकर अवैध करोबारी बड़े पैमाने पर चरम पर चल रही है।
