ड्राइवर की लापरवाही पड़ी भारी, उफनायी नदी के तेज धार में बहा बोलेरो, गाड़ी से कूदा चालक..
बिहार में मानसून ने प्रवेश कर लिया है. वहीं अब प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ का संकट भी घिरने लगा है. नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. वहीं नेपाल में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण गंडक बराज के जलस्तर में काफी वृद्धि दर्ज की जा रही है. बराज के सभी फाटकों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से खोलकर सिंचाई विभाग ने सभी कर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा है. वहीं नदियों के बढ़ते जलस्तर से लोगों के जानमाल का खतरा भी बढ़ गया है. पश्चिम चंपारण के बगहा में एक बोलेरो गाड़ी नदी में लगभग पूरी डूब गई. हालांकि गाड़ी में सवार ड्राइवर को बाहर निकाल लिया गया. पश्चिम चंपारण के बगहा में हरहा नदी में एक बोलेरो कार नदी में बह गई. बगहा में नदियों के बढ़े जलस्तर के कारण भयावह हालत बन गए हैं. दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और लोगों की मुसीबत बढ़ गयी है. कई गांवों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है. वहीं निचले इलाके के लोग अब बाहर भेजे जा रहे हैं. इस बीच हरहा नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ा है. नदी के बढ़े जलस्तर को देखकर भी लोग अभी लापरवाही करने से नहीं चूक रहे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हरहा नदी के उफने हालत को देख भी एक बोलेरो ड्राइवर अपनी मनमानी से बाज नहीं आया. वह तेज बहाव के बीच भी गाड़ी को लेकर आगे बढ़ गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उसे काफी समझाया कि वो गाड़ी लेकर आगे नहीं जाए लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी और गाड़ी लेकर बढ़ गया. यह फैसला उसे भारी पड़ गया. देखते ही देखते बोलेरो नदी के पानी में बहने लगी और लगभग पूरी डूब गयी.हालांकि लोगों ने वहां फौरन तेजी दिखाते हुए गाड़ी में सवार दो व्यक्ति को बाहर कर लिया. गाड़ी को बहता हुआ देख लोगों ने गाड़ी को रस्सी के सहारे पेड़ से बांध दिया. जिससे वो आगे नहीं बढ़ सकी. लेकिन पानी के तेज बहाव में केवल उसका उपरी हिस्सा ही दिख रहा है. पानी के बहाव को पार करने वाले लोग और बच्चे उस गाड़ी पर चढकर खेलते भी दिखे. बता दें कि बाढ़ की भयावह हालत को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस इलाके में कई विभागों को अलर्ट रहने कहा है और लोगों को भी लापरवाही नहीं बरतने की सलाह दी है.