युवाओ को रोजगार दिए बिना कोई कंपनी काम नही कर सकती – ढुल्लू महतो
धनबाद / कतरास। कतरास के बेरोजगारा युवाओं द्वारा छाताबाद 4 नंबर में बुधवार को सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो शामिल हुए। सभा में विधायक ढुल्लू महतो ने नौजवानों को आश्वासन देते हुए कहा कि बाघमारा में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिए बिना कोई कंपनी काम नहीं कर सकती है। सरकार किसी की भी हो कोई फर्क नहीं पड़ता। यदि यहाँ कोई गोली और बंदूक का भय दिखाकर बेरोजगारों को वंचित रखकर काम कर लेगा तो बेकार ही हमें लोगों ने आशीर्वाद देकर विधायक बनाया है। बिना रोजगार दिए कोई एक दिन भी काम नहीं कर पाएगा इसके लिए हम पहले भी जेल जा चुके हैं और आगे भी जाना पड़े तो हम पीछे नहीं हटने वाले। बैठक की अध्यक्षता राजेश यादव व संचालन रघुनाथ हजारी ने किया। बैठक को आनंद यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में विजय दसौंधी, शेरा यादव, शंभू चौहान, कन्हैया चौहान, कृष्णा चौहान, विकास चौहान, अमित यादव, धर्मेंद्र गुप्ता, छोटू पासवान इत्यादि सहित भारी संख्या कार्यकर्ता मौजूद थे।