लोगों का प्रयास आखिर लाया रंग, अवरुद्ध पुल के निकास को साफ करने और मिट्टी हटाने के लिए लगायी गयी मशीन
कुमारधुवी रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लापरवाही के कारण झिलीया नदी के किनारे बसे गाँव में बाढ़ के स्थिति से लोगों में भय व्याप्त है। ज्ञात हो कि कुमारधुवी रेलवे पुल ओवर ब्रिज निर्माण में शुरू से ही लापरवाही बरती जा रही है।कुमारधुवी चौक,न्यू मार्केट के पास झिलीया नदी के पुल के पास दो पिलर दिया गया है और पिलर को मिट्टी से भर दिया है। जिसके कारण झिलीया नदी के पुल के तीन में दो मुंह बंद हो गया है और पानी के बहाव को अवरुद्ध कर दिया है।इसके कारण क्षेत्र के कई गाँव-बस्ती में झिलीया नदी का पानी घुस गया है ।इसके बचाव के लिए पहले ही ओवर ब्रिज निर्माण के ठेकेदार एवं संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया था।लेकिन लापरवाही का आलम यह है कि कोई सुनवाई नहीं हुई।जिसका खामियाजा बस्ती वालों को उठाना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए कई दिनों से मासस के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी व माले नेता नागेन्द्र कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के दौरा किया गया और ठेकेदार से लेकर प्रखंड व जिला प्रशासन तक गुहार लगाई गई तब जाकर आज अवरुद्ध पुल के निकास को साफ करने और मिट्टी हटाने के लिए मशीन लगाया गया है। इस अवसर पर माले नेता नागेन्द्र कुमार,जितेन्द्र शर्मा,मासस के मनोज राउत,मुन्ना यादव,रामजी शर्मा,रिन्कू श्रीवास्तव,प्रदीप पंडित,पप्पू साव,कौशर अली,बीपीन सिंह,जयप्रकाश पांडेय,रामवृक्ष यादव,सुनील राय,टीटू अंवेष्यटा,नवीन सिन्हा,सोनू मिश्रा,चंदन शर्मा,समीम मंशूरी,भोला यादव,शुमेस यादव,शिवन यादव,मनोज यादव आदि लोग शामिल थे।