पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो काँग्रेस नेता विकास सिंह के आवास में पहुँच जाना कार्यकर्ताओं का हालचाल
कतरास काँग्रेस नेता विकास सिंह के आवास पर पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो पहुँचकर करीबी कार्यकर्ताओं का हालचाल जाना,इस दौरान उन्होंने पार्टी की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया,साथ ही कार्यकर्ताओं को कोविड-19 को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा की भाकोकोलि जोगता साइडिंग में पेलोडर लोडिंग बन्द कर मजदूरों से लोडिंग का कार्य चालू करें तथा कहा की आने वाली कम्पनियों में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिलाया जाएगा।मौके पर काँग्रेस नेता विकास सिंह,राहुल चौहान,कृष्णा राम,मो कमालुद्दीन उर्फ डाबो अंसारी,सद्दाम खान,आमिर खान,दयाशंकर सिंह,गोविंदा चौहान,धीरज सिंह,माही शहबाज, इमरान खान समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।