Breakingअपराध
बैंक मोड़ के स्वर्ण श्री के दो कर्मचारियों को अगवा कर 20 लाख की लूट मामले में दो गिरफ्तार
बगोदर :-गिरिडीह जिले के डुमरी एवं बगोदर के बीच जीटी रोड पर घंघरी टोल प्लाजा के समीप धनबाद के बैंक मोड़ स्थित आभूषण दुकान स्वर्ण श्री के दो कर्मियों को 22 जून को अगवा कर बीस लाख रुपये लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है.कांड में शामिल राजधनवार के दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अगवा व लूट में प्रयुक्त बोलेरो को भी बरामद कर लिया है.अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गिरिडीह पुलिस देवघर जिले के मधुपुर में छापेमारी कर रही थी.गिरफ्तार अपराधियो में राजधनवार के बसंगी बल्हारा निवासी आफताब आलम एवं लकठाही का शफीक शामिल है. बरामद बोलेरो भी शफीक का ही है.
