1 जुलाई से एसबीआई से एटीएम-बैंक से नकद निकासी पर लगेगा शुल्क
मुंबई :-एक जुलाई से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई के ग्राहकों के लिए ढेर सारे बदलाव लेकर आ रहा है। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक अब एक जुलाई से एटीएम से नकद निकासी, शाखा से नकद निकासी और चेक बुक के लिए अपने शुल्क में बदलाव करने जा रहा है। बैंक द्वारा बेसिक बचत बैंक डिपॉजिट (बीएसबीडी) खातों या एसबीआई बीएसबीडी खातों के लिए, एटीएम और ब्रांच समेत मुफ्त 4 नकद निकासी के बाद लेनदेन पर अधिक शुल्क वसूल किया जाएगा। इसके अलावा, एसबीआई खाताधारकों को पहले 10 चेक लीफ पर शुल्क से छूट दी जाएगी। इस सीमा से अधिक चेक लीफ के लिए 1 जुलाई 2021 से आपको चार्ज किया जाएगा