Breakingदेश
राष्ट्रपति बनने के बाद आज पहली बार कानपुर में अपने पैतृक गांव पहुंचेंगे रामनाथ कोविंद; परौंख गांव में उत्सव जैसा माहौल
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पदभार संभालने के बाद पहली बार कानपुर जिले में अपने पैतृक गांव परौंख जा रहे हैं। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर परौंख गांव में विशेष तैयारियां की गई हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रेसिडेंशियल ट्रेन से आने के दौरान कानपुर देहात के झींझक और रूरा रेलवे स्टेशन पर अपने स्कूल के पुराने मित्रों से भी मुलाकात करेंगे। इसके लिए वहां भी बड़े पैमाने पर सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। चार साल के लंबे इंतजार के बाद आखिर परौंख गांव राष्ट्रपति के स्वागत के लिए तैयार है। दिल्ली से कानपुर पहुंच चुके राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द आज अपने पैतृक गांव पहुंचेंगे। राष्ट्रपति के सम्मान में उनके गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रपति की इस यात्रा के लिए परौंख में कई दिनों से तैयारियां चल रही थी। आज राष्ट्रपति कोविंद, आंबेडकर भवन, पथरी देवी मंदिर, झलकारी बाई इंटर कालेज सहित पूरे गांव का भ्रमण करेंगे। जिसके बाद राष्ट्रपति अपने गांव के लोगों को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गांव के सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। अंबेडकर भवन और स्कूल का रंग रोगन कर दिया गया है तो पथरी देवी मंदिर में सजावट का काम पूरा हो गया है।गांव की सारी सड़कों की मरम्मत करने के साथ ही मिलन घर को भी दुरुस्त कर दिया गया है। गांव में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आज ही राष्ट्पति वापस कानपुर आ जाएंगे। यहां रात में रुकने के बाद 28 जून की सुबह प्रेसिडेंशियल ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। लखनऊ में भी राष्ट्रपति के दो दिन के प्रवास का कार्यक्रम है। जिसके बाद वो दिल्ली रवाना होंगे। राष्ट्रपति भवन की ओर से बताया गया कि राष्ट्रपति की अपने पैतृक गांव जाने की योजना काफी समय से थी लेकिन महामारी की वजह से ऐसा नहीं हो सका था।