जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच जमशेदपुर में कोरोना के केस हर दिन आ ही रहे है. सोमवार को कुल 6992 कोरोना का टेस्टिंग किया गया, जिसमें आरटीपीसीआर टेस्ट 3097, रैपिड एंटीजन टेस्ट 3360 और ट्रूनेट के जरिये 535 टेस्ट किये गये. इसके टेस्टिंग में कुल 19 कोरोना पोजिटिव केस पाये गये. इसके साथ ही कुल कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 51525 हो चुकी है….