हजारीबाग: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के खिलाफ कटकमदाग थाने में केस दर्ज हुआ है। अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर को थाने से भगाने का उनपर आरोप है। अंबा की शिकायत पर भी एक मामला दर्ज हुआ है। जिसमें पुलिस के खिलाफ उनके ड्राइवर के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार करने की शिकायत की गई है। इधर, पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। अभी NGT के बालू उठाव पर रोक है। इसके बावजूद बड़कागांव इलाके से बालू भरे ट्रैक्टर का हजारीबाग की ओर आना कई सवाल तो खड़े करता ही है। क्या था मामला एक दिन पहले की घटना है कि अवैध बालू से लदे 9 ट्रैक्टरों को सीओ जब्त कर थाना ले आए थे। इस बीच एक ट्रैक्टर रास्ते से ही गायब हो गया। 8 ट्रैक्टर थाने तक पहुंचे। जबतक विधायक अंबा प्रसाद भी थाने पहुंचीं। मामले में अधिकारियों से बात करने लगीं। इसी दरम्यान 6 ट्रैक्टर लेकर लोग चंपत हो गए। अंबा पर ही यही आरोप है।