
धनबाद। धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने आज 12 थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया ।इसमे कुछ को नई जिम्मेवारी मिली है ।एसएसपी ने सभी प्रभारियों की अधिसूचना जारी कर दिया है। सुमन कुमार को मानियाडीह से बरवाअड्डा थाना प्रभारी बनाया गया है। सरायढेला थाना में तैनात स्वेता कुमारी को बलियापुर थाना प्रभारी की कमान सौपी है वही अभिजीत कुमार को सुदामडीह थाना से तीसरा थाना प्रभारी, अभय कुमार को झरिया थाना से पाथरडीह थाना प्रभारी बनाया गया है । हेमन राम को भाटडीह ओपी से पुलिस केंद्र, गोपाल चंद्र घोषाल को बलियापुर थाना प्रभारी से हटाकर पुलिस केंद्र बुला लिया गया । लक्ष्मेश्वर चौधरी को गोंदूडीह ओपी से सीसीआर धनबाद और गंगा सागर ओझा को बरवाअड्डा से सीसीआर धनबाद पदस्थापित किया गया। विकाश महतो को डीसीबी शाखा एसएसपी कार्यालय से गौशाला ओपी प्रभारी, कंचन कुमारी को धनबाद थाना से गोंदूडीह ओपी प्रभारी और बालाजी राजहंस तीसरा थाना प्रभारी से डीसीबी शाखा एसएसपी कार्यालय पदस्थापित किये गए है ।