साइबर अपराध की दुनिया का मोस्ट वांटेड अपराधी सीताराम मंडल फिर गिरफ्तार हुआ है। उसके साथ शातिर मजिद अंसारी भी हुआ गिरफ्तार है। इस पर देश के विभिन्न प्रदेशों में 15 से अधिक मामला दर्ज है। जे सी आई टी के डाटा एननालिसिस के आधार पर हुआ है। एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने पीसी में खुलासा किया है।
करमाटांड़ थाना के सिंदरजोरी का मोस्ट वांटेड सीताराम मंडल को जामताड़ा और हैदराबाद पुलिस ने संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ हैदराबाद साइबर थाना में मामला दर्ज है ।जिसकी पुष्टि राष्ट्रीय साइबर अपराध नियंत्रण प्रकोष्ठ के डाटा एनालिसिस के बाद की गई है । जामताड़ा में साइबर अपराध के शुरुआती दौर में यह प्रशिक्षण दिया करता है। सीताराम मंडल पर अमिताभ बच्चन के खाते से रूपया उड़ाने का आरैप है। इस पर जामताड़ा सहित देश के विभिन्न भागों में 15 मामला दर्ज है। जिसकी पुष्टि एसपी जामताड़ा ने किया है। एसपी ने साइबर मामले में कानूनी दांवपेच का सहारा लेकर अपराधियों के बच जाने की बात स्वीकारा है। वहीं भरोसा व्यक्त किया है कि राष्ट्रीय डाटा एलआईसी की शुरुआत होने से बेहतर परिणाम सामने आएंगे।