कानून हाथ मे लेने वाले की जगह जेल है: पूर्णिमा नीरज सिंह

धनबाद
कतरास:-सत्तारूढ़ दल की सचेतक सह झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा की चाहे वो किसी दल का हो,कानून हाथ मे लेने वालों की जगह जेल में है.विधायक कतरास के प्रसिद्ध चिकित्सक उमाशंकर के क्लिनिक व उनके पुत्र पर हुए जानलेवा हमला की जानकारी लेने पहुचे थे.उन्होंने कहा की सरकार मेडिकल प्रोटेक्शन बिल ला रही है.जल्द ही यह लागू हो जायेगा. इसलिये अस्पताल में हमला करने वाले कानून का पालन करें. इस हमला कांड में जो भी दोषी हो,उसे कड़ी सजा मिले.फर्जी यूनियन पर कहा की कुछ लोग गलत तथ्य देकर सर्टिफिकेट हासिल कर लिये है.हाई कोर्ट में चुनोती दी गयी है.जल्द ही दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा.सरकार पूरी तरह स्थिर है और विधि व्यवस्था ठीक ठाक है.मौके पर भाजपा नेता मनोज सिंह,अनिल लाल,चंदन सिंह आदि थे.मालूम हो की डॉ उमा शंकर के साथ मारपीट व तोड़फोड़ फिर उनके पुत्र पर जानलेवा हमला करने के मामले में झामुमो नेता कारू यादव पर केस दर्ज कतरास थाने में हुआ है.लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.