धनबाद: कतरास थाना अंतर्गत चैतूडीह केजरीवाल डेको आउटसोर्सिंग में बमबाजी और गोलीबारी की घटना घटी है. वीडियो में गोलीबारी और बमबाजी करते साफ देखा जा रहा है. पुलिस के सामने ही बमबाजी और गोलीबारी की घटना घटी है. कॉग्रेस का एक पक्ष शेख गुड्डू काम बन्द कराने पहुचा, जबकि दूसरा पक्ष कॉग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो समर्थक काम चालू कराने की जिद पर अड़ा था. एसडीपीओ निशा मुर्मू कतरास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची हैं. आउटसोर्सिंग पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है.