उंटारी रोड थाना अंतर्गत बिरजा क्षेत्र में इन दिनों बड़े पैमाने पर जुए का खेल जारी है।

प्रशासन बनी मूकदर्शक

इस मे पढ़ने वाले बच्चे जो क्रोना काल मे स्कूल बंद होने के कारण तास के गढ़ी को फेट कर अपना किस्मत आजमा रहे है न केवल पैसे वाले बल्कि बेरोजगार नवयुवक भी इसमें संलिप्त हैं। उधर प्रशासन सबकुछ जानते हुए भी मूकदर्शक बनी हुई है 8 साल के बच्चे से लेकर 22 साल के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। लोगों का कहना है कि जुए में प्रतिदिन हजारो रुपये दाव पर लगाए जाते हैं। इसमें बड़ी रकम की हार जीत होती है। कई युवा जुए में रुपये हारने के बाद कर्ज लेकर दांव लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। जुआड़ियों छात्र का भविष्य अंधकार में जाते हुए दिखाई दे रही है जुआ खेलने व खेलाने का धंधा दिन रात चलता रहता है जुवा स्थलों पर एकत्र होते हैं। जुआ खेल इससे गांवों का माहौल दूषित हो रहा है। गांव के बच्चों पर इसका खराब असर पड़ रहा है। क्षेत्र के सांसद्प्रतिनिध सह मुखिया नंदू चौधरी ने बताया कि इस मे सबसे बड़ी लापरवाही है गार्जियन का उनका लड़का दिन और रात कहा रहता है कहा से पैसा लाता है कभी जानने की कोशिस नहीं किया वही प्रशासन से जुए के धंधे पर पाबंदी लगाने की मांग की है।