गिरिडीह के बेंगाबाद में बीते देर रात्रि भीषण हादसे में एक एसआई की मौत हो गई. जबकि तीन पुलिसकर्मियों समेत पांच लोग जख्मी हो गए. हादसा रातडीह में हुआ. यहां एसआई को लेने पहुंचे रात्रि गश्ती दल वाहन को सिलेंडर लदे ट्रक ने धक्का मार दिया.
सुबह सुबह यह दुखद समाचार मिला की रात्री में बेंगाबाद NH रातडीह में हुए सड़क भीषण हादसा में बेंगाबाद थाना में सेवा दे रहे एक आफिसर विनय हांसदा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई , और थाना के दो आरक्षी समेत एक अन्य घायल हैं में घायलों को जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।साथ ही ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। अत्यंत दुखद और दर्दनाक घटना ईश्वर शोक संतप्त परिवार के सदस्यों एवम बेंगाबाद थाना परिवार को कठिन समय में दुख सहन करने की संबल दें।
