बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा और उनकी पत्नी हुईं कोरोना पॉजिटिव, ले चुके हैं कोरोना का दोनों डोज
कोरोना संक्रमण की गति में तेजी आई है. वहीं, हजारीबाग से भाजपा सांसद जयंत सिन्हा (BJP MP Jayant Sinha) और उनकी पत्नी पुनीता सिन्हा भी कोरोना पॉजिटिव हो गईं हैं. दोनों ने खुद को क्वारंटीन (quarantine) कर लिया है. सांसद जयंत सिन्हा ने ट्वीट कर बताया कि वे कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज ले चुके थे, लेकिन फ्लू के बाद कोरोना जांच कराने पर वे पॉजिटिव पाए गए. बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आने के बाद इस बीच में उनके संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना जांच कराने की अपील की है. उन्होंने बताया कि संक्रमित होने के बाद अब उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. जयंत सिन्हा ने अपने पोस्ट में बताया है कि उन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी है साथ ही कहा कि वे क्षेत्रवासियों की समस्याओं के निदान के लिए ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे.