लापता लव उर्फ राजा शर्मा का कुंआ से मिला शव, पांच गिरफ्तार, गुरुवार की रात अपराधियों ने किया था किडनैप
गिरीडीह : जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत चचघरा गांव निवासी राजकुमार शर्मा के दस वर्षीय पुत्र लव उर्फ राजा शर्मा की अपराधियों ने हत्या कर दी है. लव की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है वंही पुलिस - प्रशासन की भी बैचेनी बढ़ गयी है. लव की लाश जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत भानुडीह स्थित एक कुंए से मिला है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गौरतलब रहे कि गुरुवार की शाम को अज्ञात अपराधियों ने लव का अपहरण चचघरा स्थित उसके घर के बगल स्थित खलिहान से खेलने के दौरान कर लिया था. जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और फिर पुलिस लगातार लव की सकुशल बरामदगी के लिए अलग - अलग इलाको में छापामारी कर रही थी. इसी दौरान शनिवार की सुबह लव का शव कुएं से पाया गया है. इधर इस घटना के बाद लोगों का पुलिस - प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. वंही गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर भानुडीह स्थित कुएं से शव को निकालने का प्रयास लगातार जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार एक युवक ने पुलिस को बताया है कि लव को किडनैप करने के लिए उसे दस हजार रुपये मिले थे. जिसके बाद उसने लव को उठा कर एक बोरे में बंद किया और फिर उसे बोरा समेत कुआं में डाल दिया. इधर इस घटना के बाद जमुआ थाना परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इधर पुलिस ने इस मामले में शामिल मुख्य साजिशकर्ता बिहार के जमुई के तेतरिया के सोनो के रहने वाले सांतेनु वर्मा के अलावे अजीत वर्मा, महेश वर्मा, बसंत पंडित, प्रवीण विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से एक मोबाइल बाइक, दो मोबाइल फोन बरामद किया है.