उत्तरप्रदेश के युवक ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर रांची के युवती से किया यौन शोषण, गिरफ्तार
अश्लील फोटो वायरल (Photo Viral) करने की धमकी देकर इटकी की एक युवती से यौन शोषण (Misdeed) के आरोपित को रांची पुलिस (Ranchi Police) ने शनिवार को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। गिरफ्त में आया आरोपित अरुण कुमार चौहान (Arun Kumar Chauhan) उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) जिले के बिसरख थाना (Bisrakh Police Station) क्षेत्र के चिपियाना बुजुर्ग गांव का रहने वाला है। एक सप्ताह पहले उत्तरप्रदेश से रांची आया था। यहां एक होटल में रुका हुआ था। पुलिस ने आरोपित के पास से एक बाइक और दो मोबाइल जब्त किया है। आरोपित लगातार युवती को फोन कर कर रहा था परेशान जानकारी के अनुसार पीड़िता इटकी की रहने वाली है। नोएडा स्थित आरोपित के किराये के घर में रहकर प्राइवेट नौकरी करती थी। पीड़िता का आरोप है कि आरोपित ने कपड़ा बदलने के दौरान चोरी छिपे फोटो खींच लिया। कोरोना संक्रमण जब फिर से बढ़ने लगा तो एक माह पहले वो इटकी स्थित अपने घर आ गई। इस बीच आरोपित लगातार युवती को फोन कर परेशान कर रहा था। छापेमारी टीम आरोपित को दबोचा युवती के कुछ परिजनों के पास अश्लील फोटो भेज भी दिया। आरोपित के लगातार धमकी से परेशान होकर पीड़िता ने ग्रामीण एसपी से शिकायत की। पीड़िता की ओर से 15 जनवरी 2022 को इटकी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एसएसपी के निर्देश पर बेड़ो डीएसपी रजत मणिक बाखला के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम आरोपित को धर दबोचा। पुलिस से पकड़वाने की नीयत बुलाया रांची, यहां भी किया यौन शोषण जानकारी के अनुसार पुलिस से पकड़वाने की नीयत से युवती ने आरोपित अरुण को रांची बुलाया। एक सप्ताह पहले आरोपित रांची पहुंचा। यहां एक होटल में रुका। फिर पांच सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किराये पर बाइक लिया। इसी बाइक से युवती के घर पहुंचा। जिस समय युवती के इटकी स्थित घर पहुंचा घर में कोई नहीं था। आरोपित ने इसका फायदा उठाया। कहा कि जो कहते हैं करो नहीं तो अभी और लोगों को तुम्हारा फोटो भेज देंगे। इसके बाद युवती के घर में ही उसका यौन शोषण किया। हालांकि, इसी बीच पीड़िता की सूचना पर पुलिस पहुंच गई।