चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की भातकुंडा पंचायत की जोरडीहा गांव में विगत दिनों हाथियों के झुंड गांव में प्रवेश कर जमकर उत्पात मचाया था और कई घरों को क्षतिग्रस्त किया था.
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की भातकुंडा पंचायत की जोरडीहा गांव में विगत दिनों हाथियों के झुंड गांव में प्रवेश कर जमकर उत्पात मचाया था और कई घरों को क्षतिग्रस्त किया था. सूचना पाकर सोमवार को विधायक समीर महंती गांव पहुंचकर क्षति का आकलन किया. विधायक महंती से सभी परिवार के लोगों से मिलकर सरकारी सहायता जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया और आर्थिक सहयोग किया. मौके पर गौतम दास, राम बास्के, देवाशीष दास, परीक्षित महतो, बासुदेव महतो, शेखर बेरा, रघु नायक, बिनोद नायक समेत अन्य उपस्थित थे.