चाकुलिया प्रखंड की जुगीटोपा पंचायत के तलपाल गांव के ठेंगाडीह टोला में सोमवार को विधायक समीर महंती ने पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया।
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की जुगीटोपा पंचायत के तलपाल गांव के ठेंगाडीह टोला में सोमवार को विधायक समीर महंती ने पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। मौके पर विधायक महंती ने कहा कि गांव में सड़क निर्माण होने से लोगों को गांव में आने जाने में काफी सहूलियत होगा। कहा कि ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने विधायक निधि से योजना की स्वीकृति दी है। सड़क निर्माण होने से ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि योजना निर्माण में ग्रामीण सहयोग करे। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष धनजंय करूणामय, बलराम महतो, गौतम दास, निर्मल महतो, टुलु साव,बुबाई दास, अमर हासंदा, राहुल महतो, जितेन हेम्ब्रम, प्रकाश गोप, अक्षय नायक, राम बास्के समेत अन्य उपस्थित थे।