चुनाव से पहले पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार, बंद पड़े ईंट भठ्ठे पर चल रही थी फैक्टरी
मुजफ्फरनगर जनपद के रतनपुरी में पुलिस ने भनवाड़ा के जंगल में बंद पड़े ईंट भट्ठे में चलती तमंचा फैक्टरी पकड़ी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। मौके से भारी मात्रा में बने व अधबने तमंचे व कारतूस के अलावा शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। रतनपुरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के भनवाड़ा से टांडा माजरा मार्ग पर स्थित बंद पड़े ईंट भट्ठे पर छापा मारा। जहां दो युवक तमंचे बनाते हुए मिले। पुलिस ने घेराबंदी कर एक युवक को दबोचा लिया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम शहजाद पुत्र शकूर निवासी गांव भनवाड़ा बताया। वहीं फरार साथी का नाम जाबिर निवासी गांव जौला थाना बुढ़ाना बताया गया। मौके से तैयार हुए 15 तमंचे, एक रायफल, एक बंदूक और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद हुए। इसके अतिरिक्त छह अधबने तमंचे, 26 नाल, चार बट व बाड़ी, 10 इंजेक्टर, ड्रिल मशीन, 20 स्प्रिंग, 10 ट्रीगर, शिकंजा, केबिल व वेल्डिंग मशीन और अन्य उपकरण बरामद हुए। यह भी पढ़ें: जावेद हबीब की माफी को बताया ड्रामा: ब्यूटीशियन पूजा बोली- सजा दिलाकर ही लूंगी दम, पश्चिमी यूपी में बढ़ रहा आक्रोश पुलिस के मुताबिक, अवैध शस्त्रों का प्रयोग विधानसभा चुनाव में किए जाने की संभावना थी। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद और उसके साथी जाबिर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार शहजाद को जेल दिया। शहजाद के विरुद्ध मेरठ के थाना भावनपुर में मुकदमा पंजीकृत है। जबकि फरार अभियुक्त जाबिर का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।