जमशेदपुर : जमशेदपुर के नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में सोमवार को प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया.
जमशेदपुर : जमशेदपुर के नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में सोमवार को प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में राज्य के राज्यपाल सह विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति रमेश बैस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से शामिल हुए. उन्होंने कहा कि महान देशभक्त नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर स्थापित इस विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मुझे अपार प्रसन्नता हो रही है....