जमशेदपुर : जमशेदपुर में सोमवार को एक बार फिर से 591 लोग कोरोना पोजिटिव पाये गये
जमशेदपुर में सोमवार को एक बार फिर से 591 लोग कोरोना पोजिटिव पाये गये है. इस तरह कोरोना पोजिटिव केस की कुल संख्या 63509 हो चुका है. सोमवार को जमशेदपुर में कोरोना का 7885 टेस्ट हुआ, जिसमें 591 लोग कोरोना पोजिटिव पाये गये. जमशेदपुर में जो 591 कोरोना पोजिटिव केस आया है, उसमें सुंदनगर में 4, परसुडीह में 39, मानगो में 57, बिष्टुपुर में 42, कदमा में 83, सोनारी में 79, साकची में 38, सीतारामडेरा में 5, बिरसानगर में 11, टेल्को में 76, बारीडीह में 26, बर्मामाइंस में 5, गोलमुरी में 12, सिदगोड़ा में 10, पोटका में 7, बागबेड़ा में 8, जुगसलाई में 12, घाटशिला में 5, बहरागोड़ा में 2, मुसाबनी में 6, चाकुलिया और धालभूमगढ़ में 1 कोरोना पोजिटिव केस पाये गये है....