धनबाद कोयलांचल के बाघमारा प्रखण्ड मे विभिन्न क्षेत्र सहित खरखरी स्थित बुदोरा ऑफिसर कॉलोनी से लेकर बिनोद बिहारी महतो चौक नावागढ़ तक पुर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रामा शंकर तिवारी के नेतृत्व में रैयत-बिस्थापितों द्वारा मशाल जुलूस निकाला
धनबाद कोयलांचल के बाघमारा प्रखण्ड मे विभिन्न क्षेत्र सहित खरखरी स्थित बुदोरा ऑफिसर कॉलोनी से लेकर बिनोद बिहारी महतो चौक नावागढ़ तक पुर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रामा शंकर तिवारी के नेतृत्व में रैयत-बिस्थापितों द्वारा मशाल जुलूस निकाला। वक्ताओं ने कहा कि झारखंड सरकार एवं बीसीसीएल द्वारा रैयत-विस्थापित के प्रति गलत नीति व नियम बना कर अब तक शोषण ही किया जा रहा है। जिसका विरोध में रैयत-विस्थापितों ने अपने हक एवं अधिकार को लेकर मशाल जुलूस निकाला। सभी रैयत-विस्थापितों ने एक स्वर में कहा कि अब हम सभी जाग चुके है हमारे ऊपर बीसीसीएल की तानाशाही नही चलेगी। हम अपनी हक और अधिकार को अंतिम लड़ाई तक लड़कर लेंगे। वक्ताओं ने आगामी दिनांक 25/01/2022 को बरोरा माथा बांध में रैयत-विस्थापितों द्वारा आहूत सम्मेलन में अधिक से अधिक रैयतों को भाग लेने का आहवान किया। इस कार्यक्रम में पिपराटांड़, बांसजोड़ा, मधुबन, खरखरी, तारगा, माथाटांड़, ब्राह्मणडीहा, भागा बस्ती, चिटाही, कोईरीडीह, धर्माबाँध आदि गावों से रैयत-विस्थापितों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराई। मौके पर आशीष तिवारी, मुकेश महतो, चंडी गयाली, किरण महतो, कन्हाई सिंह, छेदी शर्मा, विनोद नापीत, विकाश सरकार, प्रेम तिवारी, गौतम गोप, अशोक पाण्डेय, गोल्डन तिवारी, जनार्दन गोप, गोलू सिंह, लव कुमार, यश पाण्डेय, शेख कैलाश महतो, विक्की महतो, केदार गयाली, शेख संटू, किशोर महतो, चंदन गोप, राजू महतो, जितन नापीत, सुरेश महतो, हुल्लाश महतो, विक्रम सोनार इत्यादी शामिल थे ।