नाबालिग बच्ची का दिल्ली से अपहरण, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से आरपीएफ ने किया बरामद
कोडरमा: दिल्ली से अपहृत बच्ची को कोडरमा आरपीएफ ने पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से किया बरामद. बताया जा रहा कि S1 कोच में गुमसुम अवस्था में डरी सहमी बैठी हुई. बच्ची से पूछताछ करने पर बच्ची ने बताया कि किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया है. जिसके बाद वह उसके चंगुल से भाग गई है. लड़की के पिता को फोन करने पर उन्होंने बताया कि दिल्ली के मानसरोवर जिला शाहदरा थाने में 12 तारीख को अपहरण का एफआईआर दर्ज कराया गया था. चाइल्डलाइन केयर को सूचना देकर नाबालिग बच्ची को सुपुर्द कर दिया गया. आगे की कार्रवाई में कोडरमा आरपीएफ जुट गई है.