बाघमारा अंबे आउटसोर्सिंग का फिर से हुई चक्का जाम – किरण महतो
पुण: अंबे आउटसोर्सिंग का कार्य बाधित कर JMM के जिला उपाध्यक्ष किरण महतो एवं कन्हाई चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों लोगो ने किया चक्का जाम, किरण महतो ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा तय किया गया है कि कोई भी कंपनी स्थानीय बेरोजगारों को 75 % रोजगार देना होगा,पर कंपनी ने अपनी मनमानी से बाँझ नहीं आ रहे हैं, जब तक कंपनी अपनी मनमानी छोड़कर स्थानीय रेयत विस्थापित बेरोजगारों को रोजगार से नहीं जोड़ेगी तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी, कन्हाई चौहान ने कहां की अभी हम लोगों ने करोना काल की गाइडलाइंस को मानते हुए कम से कम संख्या में लोग जुटाए हैं फिर भी कंपनियां धरातल पर उतर कर स्थानीय लोगों को रोजगार देने की जगह ठगने की काम किया तो उग्र होकर अनिश्चितकालीन तक कार्य बाधित करने का काम करेंगे, बलराम महतो ने कहा रेयत विस्थापित स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए जब तक लड़ाई लड़नी पड़ेगी तब तक लड़ाई लड़ेंगे,अंबे आउटसोर्सिंग के राणा चौधरी ठगने काम बंद करें क्योंकि अब रैयत विस्थापित बेरोजगार जग चुके हैं,अपनी मनमानी करना बंद कर दें और लोगों को रोजगार देकर बाहर पलायन से रोके नहीं तो बाध्य होकर हम सब संघर्ष कर आपकी कंपनी अनिश्चितकालीन तक बंद करने का काम करेंगे, बंदी से प्रभावित कंपनियों द्वारा लिखित देकर 3 दिनों के अंदर वार्ता कर निश्चित रूप से स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने का कार्य करने को लेकर कहा गया, तब जाकर संघर्ष कारी नेताओं ने अपने आंदोलन को समाप्त किया, आंदोलन मे उपस्थित शंकर बेलदार,अमरेंद्र पासवान,महेंद्र मुखिया,मनोज चौहान,बबलू पांडेय, दीपक चौहान,अमित महतो,लखेंद्र महतो, अजय महतो,निमाय महतो,राजेंद्र चौहान,रीना देवी, कुंती देवी,सीमा देवी एवं सैकड़ों लोग शामिल थे।।