बिहार के नालंदा में जहरीली शराब पीने से अबतक 14 लोगों की मौत, SHO सस्पेंड
बिहार के नालंदा में कथित रुप से जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। वहीं कई लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। यहां लगातार तीसरे दिन एक व्यक्ति की शराब पीने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी निवासी दीपक पासवान के रूप में हुई है। इनके परिजन शराब पीने से मौत की बात कह रहे हैं। पुलिस ने छापेमारी करके शराब के धंधे में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। लिस ने छोटी पहाड़ी के सुनील राम, केशर साह के बेटे मुन्ना कुमार, रामचंद्र साव के बेटे मुन्ना कुमार, मनोज राम के बेटे राहुल कुमार और जितेंद्र पासवान उर्फ बोकड़वा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन्हें अवैध शराब का धंधा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही आई ने सोहसराय थाना अध्यक्ष सुरेश प्रसाद को सस्पेंड कर दिया है। नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के मुताबिक लोगों की मौत की वजह प्रथमदृष्टया शराब पीने से हुई है। पोस्टमॉर्टम में मृतक के पेट में अल्कोहल पाया गया है