श्यामडीह कोलडम्प कॉलोनी में रणविजय का ग्रामीणों ने किया अभिनंदन
कतरास/कांग्रेस श्यामडीह कोलडम्प कॉलोनी के ग्रामीणों ने महासचिव रणविजय सिंह(बी.जे.के.एम.एस)का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया।ग्रामीणों ने श्री सिंह को बिजली,पानी,कॉलोनी में लाइट एवं कई समस्याओं से अगवत कराया।श्री सिंह ने जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।मौके पर आलम अंसारी, अजय सिंह,राकेश कुमार,अनिल कुमार एवं सैकड़ों महिलाएं ग्रामीण उपस्थित थे।