*सहियाओं को एक दिवसीय पोलियो एवं कोरोना जांच प्रशिक्षण संपन्न।*
हजारीबाग डाड़ी प्रखंड अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र बलसगरा में बच्चों की सुरक्षा में दो बूंद पोलियो एवं करोना महामारी रोकथाम संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण डाड़ी प्रखंड बीटीटी प्रतिमा तिर्की, सी एच ओ चंद्रावती कुमारी, निशा खेश, अल्मा कंडुलना ने दी। प्रशिक्षण के दौरान बच्चों की सुरक्षा में दो बूंद जिंदगी के तहत पूर्व की तरह प्रथम दिन पोलियो बूथ पर तथा दूसरे व तीसरे दिन डोर टू डोर जाकर पोलियो ड्रॉप पिलाने की सलाह सहियाओ को मिली। प्रखंड में 23 जनवरी से 25 जनवरी 2022 पल्स पोलियो अभियान शुरू होगा। बता दे की पल्स पोलियो जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा देने के लिए तमाम पंचायतों में 1 दिन बूथ पर और दूसरा एवं तीसरा दिन सहिया एवं स्वास्थ्य कर्मीयों की टीम घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाऐगी। एचबीवाईसी के तहत कुल 3 कलस्टर बलसगरा, होन्हेनमोढ़ा, डाड़ी के 42 सहियाओ को बच्चों की सुरक्षा हेतु किट बैग उपलब्ध करवाया गया। किट बैग से संबंधित जानकारियां 3 माह से 15 माह बच्चों को जांच हेतु एवं कुपोषण से बचाव एक बच्चे पर 2 दिन के अंतराल पर कुल 5 बार उन बच्चों को जांच में वजन, तापमान, लंबाई, ऊंचाई, उम्र के साथ सहिया अपने रिकॉर्ड में मिलान करना एवं समय के साथ सारा टीका सुनिश्चित करवाने कि प्रशिक्षण दी गई इसके अलावा कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए मुख्यमंत्री कोरोना किट तीन कलस्टर के तमाम सहिया को दिया गया ताकि क्षेत्र में नेगेटिव और पॉजिटिव का पहचान आसानी से किया जा सके। और पॉजिटिव पाए जाने पर ग्रामीणों को महामारी से सुरक्षा हेतु दवा खिलाने की जानकारी दी गई तथा दवा को सुरक्षित रखने आदि कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। हजारीबाग से इंतेखाब आलम की रिपोर्ट