आज वाराणसी में BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे PM मोदी, यूपी चुनाव में जीत का मंत्र देंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी आज वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे। इस संबोधन में प्रधानमंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे। यूपी चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पीएम का BJP कार्यकर्ताओं के साथ यह पहला राजनीतिक कार्यक्रम होगा। यूपी भाजपा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस कार्यक्रम के लिए लोगों से विचार और सुझाव मांगे हैं।