ओमिक्रॉन: तीसरी लहर में लोग डरने के बजाए खुद टेस्ट के लिए आ रहे हैं आगे, बाजार में धड़ल्ले से बिक रहीं कोरोना जांच किट
नई दिल्ली : बाज़ार में नए वैरिएंट से बचाव के उपकरण भी अब लोगों के लिए उपलब्ध होने लगे हैं। कोरोना की पहली लहर में जहां भाप लेने की मशीन के साथ थर्मामीटर जमकर बिके, वहीं दूसरी लहर में शरीर में रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने वाले उत्पादों के अलावा ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और चुनिंदा दवाओं की मार्केट में मांग इतनी रही कि इनकी कमी तक हो गई। अब कोरोना की तीसरी लहर में इन सामानों की जगह नए सामान ट्रेंड में नजर आ रहे हैं। लोगों का रुझान अब सेल्फ कोरोना टेस्ट किट और कोरोना से लड़ने वाली दवाइयों के प्रति ज़्यादा नज़र आ रहा है। रोज हजारों की संख्या में बिक रहीं कोरोना जांच किट मेडिकल स्टोर से खरीदकर घर में खुद ही कोरोना जांच करने वाली इस एंटीजन किट की मांग इन दिनों दिल्ली में सबसे ज़्यादा नज़र आ रही है। दवा कारोबार से जुड़े लोगों का अनुमान है कि जिस तरह दिल्ली में रोज हजारों केस मिल रहे हैं, उसी तरह लोग रोज करीब 50 हजार तक सेल्फ टेस्ट किट खरीद रहे हैं। इसके अलावा ये भी देखने में आया है कि संक्रमण की पुष्टि करने के बाद ये लोग दवाइयां भी खुद ही खरीद रहे हैं। हालांकि इस पर विशेषज्ञ डाक्टरों का कहना है कि लोग कोरोना संक्रमण को गंभीरता से ले रहे हैं, तभी सेल्फ टेस्ट से ख़ुद की जांच भी कर रहे हैं। लेकिन खुद ही दवा खरीदकर खाना शुरू करना ये उनके लिए घातक हो सकता है।