google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingराजनीती

जनता मजदूर संघ ने किया तेतुलमारी कोलयरी में ताला बंदी।

जनता मजदूर संघ ने किया तेतुलमारी कोलयरी में ताला बंदी। 6 सूत्री मांग पत्र पर हुई वार्ता। तेतुलमारी कोलियरी के पी एस टी 2 नंबर खदान चालू करने, शौचालय निर्माण, जीरो शिम व खास सिजुआ में बंद जलापूर्ति को अविलंब चालू करने, जर्जर पाइप लाइन बदलने व बेनोवेलेंट फंड की राशि अविलंब भुगतान करने की मांग मुख्य थी। जिसपर क्षेत्रीय व स्थानीय प्रबंधन ने 4 मांगो पर स्वयं संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवायी व अन्य पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया। तेतुलमारी कोलियरी प्रबंधन द्वारा 6 सूत्री मांग को लेकर प्रबंधन द्वारा वार्ता के लिये बुलाने व गायब होने पर संघ के कार्यकर्ताओं ने मुख्य द्वार में ताला बंदी कर धरना पर बैठकर विरोध प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित जमस प्रतिनिधियों ने तेतुलमारी परियोजना पदाधिकारी संडे बेचना बंद करो, भ्रष्ट प्रबंधक हाय हाय, कोलयरी प्रबंधक होस में आओ आदि नारे लगा रहे थे।बाद में प्रबंधन की ओर से एजीएम ए के राय, तेतुलमारी कोलियरी के प्रभारी परियोजना पदाधिकारी संजोय नंदा , कार्मिक प्रबंधक प्रमोद कुमार, वरिये लिपिक रमेश सिंह व यूनियन के तरफ से रामेश्वर सिंह, विशाल वर्णवाल, चंदशेखर राजभर, मनोज कुमार साव, हरिद्वार चौहान, विजय कुमार,राजेश कुमार,संजय कुमार धैकार,लखन यादव,विजय पांडेय,जय प्रकाश सिंह,राजेन्द्र प्रसाद,रवि चौहान, राकेश सिंह,धर्मेन्द्र कुमार,दानिश सिंह,बी के पांडेय, रबिन्द्र प्रसाद ,संतोष प्रसाद, सरोज गोश्वामी, नारायण कुम्हार सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
Close