जमशेदपुर : मंगलवार को कुल 542 लोग कोरोना पोजिटिव केस पाये गये.
जमशेदपुर में कोरोना के केस में पूरे तौर पर गिरावट नहीं हो पा रहा है. मंगलवार को कुल 542 लोग कोरोना पोजिटिव केस पाये गये. इस तरह कोरोना पोजिटिव केस की संख्या बढ़कर 64051 हो चुका है. मंगलवार को आरटीपीसीआर का टेस्ट 426 हुआ, जिसमें 175 कोरोना पोजिटिव केस, ट्रूनेट के जरिये टेस्ट 415 हुआ, जिसमें 88 कोरोना पोजिटिव केस जबकि रैपिड एंटीजन टेस्ट 5932 हुआ, जिसमें 279 कोरोना पोजिटिव पाये गये....