धनबाद के महिला थाना में नहीं है फरियादियों के लिए ड्रॉप बॉक्स, फरियादी अपने सगे संबंधी के साथ पहुंचकर उड़ा रहे हैं कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां
धनबाद की महिला थाना अक्सर सुर्खियों में रहता है महिला थाना में इकट्ठा कर भीड़ को देखें तो यह को मेले का आयोजन नहीं है नहीं स्कूल के कब बच्चे हैं यह सब अपने समस्या और और फरियाद लेकर के अपने परिजन और सगे संबंधी के साथ इकट्ठा हो गए हैं लेकिन महिला थाना के पुलिस कर्मियों का जरा सा भी अंदाजा नहीं है कि ओमी क्रोन के खतरे इतना नहीं है महिला थाना के आंगन में जिस तरह से यह भीड़ देखी जा रही है इसमें तनिक भी शक नहीं है कोरोना संमरमण ना फैले धनबाद के महिला थाना में इस भीड़ को देखकर लगता है कि वहां पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी बेपरवाह तरीके से काम का निपटारा करते हैं इस मामले पर आखिर महिला थाना अधिकारी और पदाधिकारी मौन क्यों है स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बहुत बड़ी खतरे की घंटी दिखाई देती है।