धनबाद *12311 का हुआ वैक्सीन* आज 12311 लोगों को वैक्सीन दिया गया। वैक्सीनेशन के नोडल पदाधिकारी डॉ विकास कुमार राणा ने बताया कि आज 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र वाले 2184, 18 से 44 वर्ष तक के 6580, 15 वर्ष से 18 वर्ष के 2776 व 741 को बूस्टर डोज तथा अन्य 30 को वैक्सीन दिया