रांची : गुमला जेल में गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के न्यू इयर पार्टी को लेकर जेल आइजी ने बड़ी कार्रवाई की
रांची : गुमला जेल में गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के न्यू इयर पार्टी को लेकर जेल आइजी ने बड़ी कार्रवाई की है. जांच में यह पाया गया है कि इस मामले में अपराधियों और जेल प्रशासन की मिलीभगत थी, जिस कारण खुलेआम सेल में पार्टी की गयी. बकायदा शराब के बोतल छलकाये गये, मोबाइल फोन का इस्तेमाल हुआ और गैंगस्टर ने सबके बीच खुशियां बांटी...