रामगढ़ जिला पतरातू प्रखंड बलकुदरा पंचायत में जन वितरण प्रणाली दुकानो का एक बड़ी शिकायत सामने आ रही है
रामगढ़ जिला पतरातू प्रखंड बलकुदरा पंचायत में जन वितरण प्रणाली दुकानो का एक बड़ी शिकायत सामने आ रही है ग्रामीणों का बताया जा रहा है कि लोगों में अनाज की कटौती की जा रही है ग्रामीणों ने प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी को दीया जब इसका शिकायत बीएसओ तक पहुंची तो बीएसओ बलकुदरा पंचायत जांच में पहुंच गए निरीक्षण के दौरान बीएसओ पाया त्रुटि लाभुकों से माप-तौल की जानकारी लेते बीएसओ उदय शंकर पाठक डीलरों द्वारा माप-तौल में बरती जा रही अनियमितता की जानकारी के बाद ब्लाॅक सप्लाई ऑफिसर (बीएसओ) उदय शंकर पाठक ने मंगलवार को बलकुदरा गांव के विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उदय शंकर पाठक ने कई त्रुटियां पाई। मौके पर उदय शंकर पाठक ने लाभुको से भी माप-तौल के बावत जानकारी ली। जिसमें लाभुकों ने बताया कि हमेशा डीलरों द्वारा जितना राशन मिलना चाहिए उतना नहीं दिया जाता है। हर बार एक-दो किलो राशन काट लिया जाता है। इसपर बीएसओ उदय शंकर पाठक ने डीलरों को माप-तौल में गड़बड़ी न करने की हिदायत देते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने ने कहा कि जांच में अनियमितता पाई गई तो जो भी डीलर लाभुकों को ठीक माप-तौल के साथ अनाज वितरण नहीं करेंगे उनपर कार्रवाई होना तय है। बता दें कि कोरोना महामारी से प्रवासी मजदूर से लेकर उन तमाम ग्रामीण त्राहिमान महसूस होना शुरू हो गए जिसका घर परिवार बाहर के रोजगार से बताया जाता था ऐसे में केंद्र सरकार विगत मई महीना से लगातार प्रति लाभुको को 5 केजी चावल को बढ़ोतरी करते हुए 10 केजी कर दिया गया है वहीं गेहूं की बात करें तो चावल 60% तो गेहूं 40% देना सुनिश्चित किया गया है। बलकुदरा निवासी समाजसेवी सह झामुमो के प्रखंड उपाध्यक्ष नंदकिशोर मुंडा को ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई थी। कि बलकुदरा गांव में डीलरों द्वारा ठीक माप-तौल से व समय पर अनाज नहीं दिया जाता है। इसके बाद नंदकिशोर मुंडा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इसकी सूचना खाद आपूर्ति विभाग पतरातू को दी। जिसे लेकर बीएसओ ने मंगलवार को जन वितरण प्रणाली दुकानों का जांच किया। जिसमें काफी त्रुटियां पाई है। निरीक्षण के मौके पर झामुमो के राजेश महतो, सुबोध ठाकुर, आजाद राय एवं लाभुक देवंती देवी, राजो देवी, महेंद्र मुंडा, सुशीला देवी, अनीता देवी, फुलो देवी, रेनू देवी, शांति देवी, महेश मुंडा, वीरू मुंडा, शीला मुंडा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।